ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध फिल्म कागज़ तो आप सबको याद ही होगी। वही फिल्म जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। अब खबर है कि इस फिल्म को लेकर चल रहा विवाद कोर्ट पहुंच चुका है। दरअसल, फिल्म में जिनकी कहानी को दिखाया गया है, हम बात कर रहे है जीवित मृतकों की लड़ाई लड़ने वाले लाल बिहारी मृतक की, जिन्होंने फिल्म के निर्माता सलमान खान और निर्देशक सतीश कौशिक पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सलमान खान और सतीश कौशिक ने फिल्म का नाम ‘मैं जिन्दा हूं’ रखने का वादा किया था, लेकिन फिल्म को कागज़ नाम के साथ रिलीज़ किया गया।
इसके साथ हे उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, मैं बुनकर व किसान का बेटा हूं, लेकिन फिल्म में मुझे बैंड बाजे वाला दिखाया गया। आपको बता दें कि मामले की सुनवाई के लिए 30 मार्च की तारीख तय की गयी है।
वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई फिल्म कागज़ की कहानी की बात करें तो यह कहानी है लाल बिहारी मृतक की जिन्हे सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया है। इसके लिए लाल बिहारी मृतक ने लम्बी लड़ाई लड़ी, जिसके बाद सरकरी रिकॉर्ड में उन्हें जीवित माना गया।