बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दरअसल, कंगना और उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी के लिए मुंबई में चल रहे तीन आपराधिक मामलों को हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर करने की मांग की है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गयी है और याचिका में दलील दी गयी है कि अगर इन मामलों का ट्रायल मुंबई में चलता है तो उनको शिवसेना के नेताओं से जान का खतरा है।
सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक कंगना और उनकी बहन की याचिका पर सुनवाई की तारीख तय नहीं की है।
आपको बता दें कि कंगना और शिवसेना के बीच का विवाद बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही शुरू हो गया था। इसके बाद मुंबई में कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी द्वारा की गयी कार्रवाई को कंगना ने बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया था।
इसके अलावा अभी पीछे ही जावेद अख्तर मानहानि मामले में भी कोर्ट ने कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इसी के बाद कंगना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और ट्रायल को हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की।