स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लेकर आया गया है। इस फीचर का नाम ‘टॉक टू टाइप’ है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपनी भाषा में बोलकर के टाइप कर सकेंगे। इस फीचर की अच्छी बात यह है कि इसमें अधिक भारतीय भाषाओँ का सपोर्ट दिया गया हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी लोकल भाषा में भी बोलकर के टाइप कर सकेंगे और साथ ही उसे कू पर शेयर भी कर सकेंगे।
इस फीचर को लेकर के कू के को – फाउंडर मयंक बिदावतका ने कहा कि, कू के माध्यम से हम बहुत बड़े स्तर पर भारत को जोड़ना और एक अरब भारतीय आवाजों को अपनी मातृभाषा में स्वतंत्र रूप से खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाना चाहते हैं। हम उन सभी के लिए अभिव्यक्ति को सरल बनाते रहेंगे जो अपने दर्शकों और प्रशंसकों से जुड़ना चाहते हैं। लोगों को टाइपिंग के बिना क्रिएट करने में सक्षम बनाने वाली “टॉक टू टाइप” सुविधा को लॉन्च करने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। आपको बस एक बटन पर क्लिक करना है और अपने फोन में बोलना है और शब्द जादुई रूप से स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे।
कू का यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जिन्हे अपनी लोकल भाषा में लिखने में असहजता महसूस होती हैं। वैसे आपको यह भी बता दें कि कू ऐप का यह फीचर अभी सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप वर्जन पर ही उपलब्ध है। वेब पर यूजर्स इस फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
कू ऐप को पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की टक्कर में लांच किया गया था।