फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने यूजरों के लिए Live Rooms फीचर को लांच किया है। इस फीचर से यूजर्स लाइव सेशन के दौरान अन्य तीन यूजरों को भी जोड़ सकते हैं। यूजरों को जोड़ने के लिए लाइव सेशन को रोकने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इंस्टाग्राम के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजरों को अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन आयोजित करना होगा। इसके बाद प्लस के साइन वाले बटन पर क्लिक करना होगा। यहां पर Live Rooms फीचर मिलेगा, जिसपर क्लिक करना होगा। अब यहां पर यूजर लाइव सेशन के दौरान अन्य यूजरों को जोड़ सकता है।
इंस्टाग्राम ने लांच किया Live Rooms फीचर
New Delhi, 07-September-2022, By IBW Team