सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) को पत्र लिखकर के कहा है कि, मंत्रालय जबतक मामले की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट का अध्ययन नहीं कर लेता तबतक यथास्थिति बनाई रखी जाए। बता दें कि, बार्क न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग को फ़िलहाल जारी नहीं कर रहा है।
टीआरपी में हेर-फेर के मामले के सामने आने के बाद पिछले साल 4 नवंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पत्ति की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था, जिसे टीआरपी सिस्टम को मजबूत करने के लिए नियुक्त किया गया था। अभी हाल ही में समिति ने अपनी रिपोर्ट सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौपी है। अभी मंत्रालय द्वारा इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। इसी सम्बन्ध में मंत्रालय ने बार्क को पत्र लिख करके कहा कि जबतक अध्ययन पूरा नहीं हो जाता न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग को ना जारी किया जाए।
आपको बता दें कि अभी पीछे ही न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (एनबीएफ) ने बार्क से न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग को तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांग की थी और इस बारे में एनबीएफ ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी हस्तछेप की मांग की थी।
टीआरपी हेर-फेर का मामला सामने आने के बाद ही पिछले साल 15 अक्टूबर को बार्क ने न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग 12 हफ़्तों के लिए ना जारी करने का फैसला लिया था। हालांकि, इसकी समय सीमा 15 जनवरी को समाप्त हो चुकी है।