सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी प्राइवेट सैटलाइट चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वो कोरोना को लेकर के लोगों में जागरूकता पैदा करें और इसके अलावा देश के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन को लेकर भी जागरूक करें।
आपको बता दें कि, इसको लेकर के सूचन एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। जारी नोटिस में मंत्रालय ने सभी प्राइवेट सैटलाइट टीवी न्यूज़ चैनलों से कहा है कि, जैसा की आप जानते है कि देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने 4 अप्रैल 2021 को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई, जिसके बाद सरकार ने इससे निपटने के लिए रणनीति बनाई। इसलिए जरुरी है कि सभी हितधारक ‘दवाई भी कड़ाई भी’ पर जोर के साथ इसे आगे बढ़ाएं।
प्राइवेट टीवी चैनल्स हमेशा से ही लोगों तक महत्वपूर्ण मैसेज पहुंचाने के लिए आगे रहते हैं। इसलिए निवेदन है कि प्राइवेट चैनल्स कोरोना को लेकर के जरुरी मैसेज को आगे बढ़ाएं।
देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115736 नए मामले सामने आये हैं और 630 मौतें हुई हैं।