टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्स्प्लोरर अगले साल बंद हो जाएग। माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि वह इंटरनेट एक्स्प्लोरर को 15 जून 2022 को बंद कर देगी। बता दें कि 2003 में माइक्रोसॉफ्ट का यह वेब ब्राउज़र टॉप पर था तो वहीँ आज के समय सिर्फ पांच फीसदी लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्स्प्लोरर की लोकप्रियता कम होने का एक कारण यह भी हो सकता है कि क्रोम और मॉजिला फायरफॉक्स ने लगातार अपने को अपडेट किया। कुछ ना कुछ नया किया जिसके कारण लोगों में अपनी ज्यादा पहुंच बना ली। आज तकरीबन इंटरनेट का 66 % ट्रैफिक क्रोम ब्राउजर से आता है।क्रोम में गूगल ट्रांसलेशन, बहुत सारे एक्सटेंशन और कई मोड भी उपलब्ध कराता है। जिसके कारण लोग क्रोम से बाहर नहीं निकल पाते और बहुत सारी चीजें वहीं एक क्लिक पर पूरी हो जाती हैं।
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 16 अगस्त 1995 को रिलीज किया था। ये इस तरह का पहला वेब ब्राउजर था जिसको लोगों ने हाथों हाथ लिया। लोग साइबर कैफे में इसी वेब ब्राउजर पर काम किया करते थे। अब 25 साल के बाद माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर सिर्फ इतिहास में रह जाएगा।