मेड इन इंडिया शॉर्ट वीडियो ऐप मित्रों ने अपने यूजर्स के लिए तीन सर्विसेज पेश की है। इन तीन सर्विसेज में मित्रों क्लब, मित्रों अकादमी और मित्रों ऑन डिमांड सर्विसेज शामिल हैं। बता दें कि मित्रों ने अपने एक साल पूरे होने के मौके पर इन तीनों सर्विसेज को पेश किया है।
मित्रों की इन तीनो सर्विसेज की बात करें तो मित्रों क्लब एक शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो ऐप उपलब्ध कराएगी जो कि क्रिएटर्स को यूएर्स के लिए रोचक कंटेंट बनाने का मौका प्रदान करेगी। यह प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स को कंटेंट बनाने के साथ – साथ क्रिएटर्स को दर्शकों की एक बड़ी संख्या के साथ भी जुड़ने का मौका देगी।
इसके अलावा मित्रों अकादमी के जरिये यूजर्स को एजुकेशनल वीडियो शेयर करने का मौका मिलेगा। इससे यूजर्स को भी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। मित्रों की तीसरी सर्विस मित्रों ऑन डिमांड की बात करें तो इसमें यूजर्स ऑन डिमांड कंटेंट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
अपनी इन सर्विसेज पर मित्रों का कहना है कि, मित्रों ने अपनी तकनीक का आधुनिकीकरण भी किया यही और प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स एवं क्रिएटर्स को अनुकूल इंटरफ़ेस उपलब्ध करवाया है। ऐप के माध्यम से कई तकनीक पहले ही जारी की गयी है जो यूजर इंटरफ़ेस में सुधार लाने में मदद करेंगी।
आपको बता दें कि लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक के भारत में बैन होने के बाद स्वेदशी ऐप मित्रों टिक टॉक का विकल्प बनकर आया था। मित्रों को गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिल चुके हैं।