न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (एनबीएफ) ने मांग की है कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) इंडिया न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग को तत्काल प्रभाव से लागु करे। इसके लिए एनबीएफ ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर के हस्तछेप करने की मांग की है।
एनबीएफ ने अपने पत्र में लिखा कि, हम बार्क के स्टेकहोल्डर्स है। डाटा मीजरमेंट हमारी ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की लाइफलाइन है। पहले भी डाटा में हेरा फेरी की घटनाएं हुई है, लेकिन डाटा को जारी करना ही बंद कर देना इसका समाधान नहीं है। इसमें सुधर तभी हो सकता है जब डाटा को नियमित रूप से जारी किया जाए। हम विनम्रता पूर्वक आपसे इस मामले में हस्तछेप करने की मांग कर रहे हैं।
इसके साथ ही पत्र में यह भी लिखा गया कि, बार्क द्वारा रेटिंग को बंद कर देने से तमाम न्यूज़ चैनल्स में कार्य करने वाले लोगों की आजीविका पर इसका सीधा असर पड़ा रहा है क्योंकि कर्मचारियों की आजीविका न्यूज़ चैनल्स के रेवेन्यू पर भी निर्भर होती है और रेवेन्यू का सीधा सम्बन्ध टीआरपी से है। इस वजह से एनबीएफ बार्क से कहना चाहता है कि तत्काल प्रभाव से न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग जारी करने के लिए कदम उठाए।
आपको बता दें कि, टीआरपी में छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद ही बार्क ने पिछले साल 15 अक्टूबर को 12 हफ़्तों के लिए न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग को ना जारी करने का फैसला लिया था। हालांकि, इसकी समय सीमा 15 जनवरी को समाप्त हो गयी, लेकिन अभी न्यूज़ चैनलों की रेटिंग जारी नहीं की जा रही।