वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने यूजरों के लिए नया मोबाइल फीचर लेकर आया है, जो शॉर्ट क्लिप्स के माध्यम से यूजरों को मनोरंजन का पूरा डोज देगा। नेटफ्लिक्स का यह फीचर काफी हद तक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक और इंस्टाग्राम के रील्स की तरह है। सीधे और आसान शब्दों में कहें तो इस फीचर के जरिये यूजरों के मनोरंजन के लिए शॉर्ट क्लिप्स को उपलब्ध करवाया जाएगा।
We’ve been working in the kitchen ALL DAY to bring you our new Fast Laughs feature, now are you going to eat it or not? pic.twitter.com/pW7NrRkmTN
— Netflix Is A Joke (@NetflixIsAJoke) March 3, 2021
नेटफ्लिक्स का यह फीचर ‘Fast Laughs’ अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों में आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। अपने इस फीचर को लेकर के नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा गया है कि हम हमेशा अपने यूजरों को मनोरंजन प्रदान करने के लिए नए तरीकों को देखते हैं।
वैसे अगर नेटफ्लिक्स के इस फीचर को लेकर के कहें कि नेटफ्लिक्स ने टिक टॉक और इंस्टाग्राम के रील्स को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है तो गलत नहीं होगा।