नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है यह मजेदार गेम शो - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Go Back
4 years ago 12:02:11pm Television

नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है यह मजेदार गेम शो

New Delhi, 07-October-2021, By IBW Team

Japanese TBS sets multi series deal with Netflix

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने यूजरों के लिए लेकर आ रहा है एक मजेदार गेम शो ‘लावा का धावा’। नेटफ्लिक्स का यह शो लावा का धावा ‘द फ्लोर इस लावा’ का हिंदी डब है, जिसमें जावेद जाफरी अपनी मजाकिया टिपण्णी से दर्शकों को हसा -हसा कर लोट पोट कर देंगे। जावेद जाफरी नेटफ्लिक्स के इस शो के साथ दर्शकों पर अपना फिर वैसा ही जादू चलाते दिखेंगे जैसा कि उन्होंने लोकप्रिय शो ताकेशी के कैसल में किया था।

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शो के आधिकारिक ट्रेलर को साझा कर दिया है। जारी ट्रेलर के अनुसार इस शो में टीमें लावा से भरे कमरों को नेविगेट करने के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं। जो लोग फर्श पर गिरते हैं या इसे छूते हैं वे खेल से बाहर हो जाते हैं। बता दें कि यह शो काफी हद तक जावेद जाफरी के पुराने शो ताकेशी के कैसल की ही तरह है। वैसे इस तरह का ही एक शो बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान भी छोटे पर्दे पर लेकर आये थे, जिसका नाम ‘जोर का झटका’ था।

बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के इस मजेदार शो को दर्शक नेटफ्लिक्स पर 5 मई से स्ट्रीम कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events