ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटीफाई में यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आया है। इस नए अपडेट से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने पसंदीदा ट्रैक और पॉडकास्ट एपिसोड को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो स्पोटीफाई ने अपने इस अपडेट को ग्लोबली एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया है। कंपनी ने इस नए फीचर की घोषणा करते हुए अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है कि हमारी लगातार यही कोशिश रहती है कि हम अपने दुनियाभर के श्रोताओं के लिए बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस उपलब्ध करवा सकें। इस अपडेट से म्यूजिक और पॉडकास्ट को शेयर करना आसान हो जाएगा।
आपको बता दें कि इस अपडेट के तहत यूजर्स पॉडकास्ट के उस हिस्से को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिसे वो अपने दोस्तों को सुनाना चाहते हैं। इसके लिए यूजर्स को शेयर के बटन पर टैप करना होगा जब वो पॉडकास्ट सुन रहे होंगे। इसके बाद स्विच तो शेयर का उपयोग करके यूजर्स करंट प्लेटाइम के हिसाब से साझा कर सकते हैं।