ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को लेकर के विवाद काफी लम्बे समय से चल रहा है। ओटीटी के कंटेंट को लेकर ही केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन्स को जारी किया है, जिसके अनुसार ओटीटी के कंटेंट को यू, यू/ए 7 प्लस, यू/ए 13 प्लस, यू/ए 16 प्लस और ए प्लस कैटेगरी में बांटना होगा। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लॉक की व्यवस्था भी रखनी होगी और सुनश्चित करना होगा कि बच्चे उस कंटेंट को स्ट्रीम ना कर पाए जो उनके लिए उपयुक्त नहीं है।
मतलब साफ़ है कि ओटीटी के कंटेंट को उम्र के अनुसार बांट दिया गया है। कम उम्र वर्ग के यूजर्स उन कंटेंट को स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे जो उनके लिए नहीं है।
गाइडलाइन्स जारी करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में सेल्फ रेगुलेटिंग बॉडी होनी जरूरी है, जिसकी अगुवाई सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज या फिर इस स्टार का कोई प्रमुख व्यक्ति करेगा।
आपको बता दें कि अभी पीछे ही तांडव और मिर्ज़ापुर जैसी वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर विवाद काफी चर्चाओं में था और ओटीटी के कंटेंट पर निगरानी रखने के लिए एक तंत्र बनाए जाने की मांग भी तेज थी।