जनवरी 2021 में यूपीआई ट्रांजेक्शन की बात करें तो इसमें फोन पे ने बाज़ी मारी है। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने जनवरी 2021 के यूपीआई ट्रांजेक्शन के आंकड़े जारी किये है, जिसके अनुसार फोन पे के जरिए करीब 96 करोड़ ट्रांजेक्शन की गयी और इसके साथ ही फोन पे यूपीआई ट्रांजेक्शन के मामले में पहले स्थान पर है। इसके अलावा गूगल पे और पेटीएम दूसरे और तीसरे स्थान पर है। गूगल पे के जरिए करीब 85 करोड़ और पेटीएम के जरिए करीब 33 करोड़ ट्रांजेक्शन हुई।
इसके अलावा व्हाट्सऐप टॉप 20 से भी बाहर हो गयी है। साल 2021 के जनवरी महीने में व्हाट्सऐप के साथ 36.44 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए और इसके साथ ही व्हाट्सऐप 21वें स्थान पर है।
आपको बता दें कि फोन पे का यूपीआई मार्केट शेयर 40.4 प्रतिशत है तो वहीं गूगल पे का मार्केट शेयर 38.2 प्रतिशत है और पेटीएम का मार्केट शेयर 11.7 प्रतिशत है।