केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार (4 मार्च) को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधियों से मुलकात की, जिसमें जी 5 , ऑल्ट बालाजी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी, एमाजोन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, शेमारू सहित अन्य प्लेटफॉर्म शामिल थे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सेल्फ रेगुलेशन को लेकर के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सरकर ओटीटी कंपनियों के लिए एक तंत्र लेकर आएगी और सेल्फ रेगुलेशन के विचार के साथ उनके लिए बराबरी की जमीन विकसित करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने नियमों का स्वागत किया है।
Union Minister @PrakashJavdekar held an interaction with representatives of various OTT platforms
Dispelling rumours, I&B Minister @PrakashJavdekar clarified that in the self-regulating body, no member will be appointed by the Government.
READ HERE: https://t.co/tqqQtokJl0
— PIB India (@PIB_India) March 4, 2021
पीआईबी द्वारा जारी की गयी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, प्रकाश जावडेकर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें केवल जानकारी का खुलासा करना है, उन्हें मंत्रालय के साथ किसी भी तरह के पंजीकरण की जरुरत नहीं है। इसके लिए एक फॉर्म जल्दी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नियम सेंसरशिप के किसी भी रूप की जगह विषय वास्तु के आत्म वर्गीकरण पर ही धायण केंद्रित करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से भी उम्मीद की जाती है कि वे शिकायतों के हल के लिए एक तंत्र बनाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी साफ़ किया कि सेल्फ रेगुलेशन में कोई भी सदस्य सरकार की तरफ से नियुक्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार 25 फ़रवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल मीडिया के लिए नए नियमों को जारी किया था।