पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने आज वर्कप्लेस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया, जहां पर 45 साल व उससे अधिक उम्र के प्रसार भारती के कर्मचारियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इस जानकारी को प्रसार भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए लिखा कि, जैसा की पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर टीका उत्सव मना रहा है, प्रसार भारती ने भी आज वर्कप्लेस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। कर्मचारी जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है उन्होंने वैक्सीन लगवाई, इनका नेतृत्व प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पत्ति ने किया।
As the entire nation observes #TikaUtsav on the call of PM @narendramodi, Prasar Bharati organised a workplace vaccination camp today. Employees over the age of 45 volunteered to be vaccinated, led by the CEO @shashidigital. pic.twitter.com/sSFV7ECcWn
— Prasar Bharati प्रसार भारती (@prasarbharati) April 12, 2021
आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए सरकारी और निजी कार्यस्थलों पर टीका लगवाने की अनुमति दे दी है। 11 अप्रैल से विशेष कैंप लगाकर के कार्यस्थलों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकारी और निजी दफ्तर जहां पर 45 साल व उससे अधिक उम्र के कर्मचारियों की अच्छी संख्या है। वहां पर टीके की पहुँच आसान बनाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि, वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन के लिए कम से कम 50 कर्मचारियों का पंजीकरण अनिवार्य है।