बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर के अपनी चिंता जाहिर की है। प्रियंका चोपड़ा ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानियों का पालन करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर प्रियंका ने कहा कि, भारत में करना की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। मैं देश के अलग – अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और कहनियों को देख रही हूँ जो बहुत डरावनी है। स्थिति नियंत्रण से बाहर है और हमारी चिकित्सा व्यवस्था एक टूटने वाले बिंदु पर है। इसके आगे प्रियंका ने कहा कि, कृपया घर पर रहें। मैं आपसे घर रहने की भीख मांगती हूं। इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, समुदाय और अपने फ्रंटलाइन के कार्यकर्ताओं के लिए करें। हर एक डॉक्टर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता एक ही बात कह रहे हैं कि घर पर रहें। सुनिश्चित करें कि हर कोई जानता है कि आप घर पर रहें, अगर आपको मास्क पहनना है, तो अपने आसपास के लोगों से बात करें और उन्हें इस स्थिति को समझाने में मदद करें। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते। जब आपकी बारी हो तो टीका लगवाएं। ऐसा करने से हमें अपनी चिकित्सा प्रणाली पर भारी दबाव न बनाने में मदद मिलेगी।
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 20, 2021
आपको बता दें कि देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति काफी चिंताजनक है। कोरोना के रोजाना आने वाले नए मामले ढाई लाख के पार जा चुके हैं। यही वजह है कि राज्य सरकारों ने इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और लॉकडाउन, वीकेंड लॉकडाउन, कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है।