दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालों से माधवन ने किया सावधान - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 12:58:00pm Television

दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालों से माधवन ने किया सावधान

New Delhi,1-May-2021, By IBW Team

माधवन

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हाहाकार मचा रही है और ऐसे में ही कुछ गिद्ध प्रवर्ति के भी लोग हमारे बीच हैं, जो लोगों की मज़बूरी का फायदा उठा रहे हैं। एक तरफ जहाँ मरीजों की जान बचाने के लिए लोग दवाइयों व ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं तो वहीँ कुछ लोग दवाइयों व ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी कर रहे हैं। इन गिद्ध प्रवर्ति वाले लोगों को अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर खूब सुनाया और इनसे सावधान रहने को भी कहा। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि, फ्रॉड एलर्ट, लोग सचेत रहें। मिस्टर अजय अग्रवाल तीन हजार रुपये में रेमडेसिवीर दवा बेच रहे हैं। यह आपसे आईएमपीएस के जरिए पैसे एडवांस में मांगेंगे ताकि वह पैन इंडिया के जरिए तीन घंटे में आप तक डिलीवर हो जाए और फिर बाद में वह फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे जालसाजों से सावधान रहे। यह आदमी फ्रॉड है। मुझे भी यह प्राप्त हुआ। कृपया ध्यान रखें। हमारे बीच ऐसे राक्षस भी हैं।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा ही रखा है। लेकिन, बढ़ते कोरोना के संक्रमण के साथ – साथ ऐसे जालसाजों की संख्या भी बढ़ गयी है।

माधवन की आने वाली फिल्म की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबि इफैक्ट’ का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था। ये फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबि इफेक्ट’ एक बायोपिक है जो एक साइंटिस्ट पर आधारित है। इस फिल्म में माधवन साइंटिनस्ट नांबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events