बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ को बेसक दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से मिले जुले ही रिव्यूज मिले हो, लेकिन सलमान की यह फिल्म रिकॉर्ड ब्रेकिंग हैं। फिल्म ने पहले की दिन 108 करोड़ रुपये का बिजनेस करके रिकॉर्ड बना दिया। अब खबर है कि सलमान की यह फिल्म एप्पल टीवी पर उपलब्ध हो गयी है। बता दें कि राधे बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जो एप्पल टीवी पर उपलब्ध होगी। एप्पल टीवी के जरिये ही यह फिल्म बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्री लंका, साउथ अफ्रीका और मॉरिशस सहित 65 देशों में उपलब्ध हो सकेगी।
सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर के एक और खबर है कि फिल्म के निर्माता आने वाले दिनों में अतिरिक्त क्षेत्रों में फिल्म प्रसारित करेंगे, जिसमें गूगल प्ले, सिंगापुर में सिंगटेल, अफ्रीका में माय मूवीज़ जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 100 से अधिक देशों को कवर किया जाएगा। एप्पल टीवी के अलावा राधे अभी फ़िलहाल कनाडा में बेल फाइब टीवी और ऑप्टिक टीवी, अफ्रीका में बॉक्स-ऑफिस डीएसटीवी और कैरिबियन में फ्लो ऑन डिमांड के साथ प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड (पीवीओडी) पर ज़ी5 जैसे प्लेटफॉर्म पर भी लाइव है।
कोरोना काल में रिलीज़ हुई सलमान खान की यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ ‘पे पर व्यू’ फॉरमेट पर ज़ी प्लेक्स और डीटीएच पर रिलीज की गई है। खैर फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी बनाये है जैसे यह फिल्म आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग पाने वाली सलमान खान की फिल्म बन गई है। रेटिंग भले ही इसे ख़राब मिली हो लेकिन यह सलमान खान की बड़ी फैन फॉलोविंग ही है कि ओटीटी पर ‘पे पर व्यू’ होने के बावजूद इसे रेकॉर्ड लोगों ने देखा और फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, फिल्म रिलीज़ होने के कुछ घंटों के बाद ही ऑनलाइन लीक भी हो गयी थी। इससे निश्चित रूप से फिल्म के निर्माताओं को जरूर नुकसान हुआ होगा।