फेसबुक अधिकृत मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजरों के लिए एक नए फीचर ‘Read Later’ को लेकर आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो व्हाट्सऐप अपने इस नए फीचर पर अभी काम कर रहा है। व्हाट्सऐप का यह फीचर Archived Chats की जगह लेगा। बता दें कि, इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए सेव कर सकता हैं और ऐसे मैसेज की एक सूचि भी तैयार कर सकता हैं।
यूजर्स द्वारा इस सेटिंग को करने के बाद ऐसे चैट म्यूट हो जाएंगे और नए मैसेज का नोटिफिकेशन भी नहीं दिखेगा। ऐसे में यह फीचर यूजर्स के लिए उन ग्रुप्स के लिए काफी मददगार साबित होगा, जिनके मैसेज से यूजर्स हमेशा परेशान रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप का यह फीचर Archived Chats फीचर को रिप्लेस करेगा। हालांकि, अभी तक व्हाट्सऐप के इस फीचर को लांच नहीं किया गया है।
Whatsapp लेकर आने वाला है ‘Read Later’ फीचर, जाने डिटेल
New Delhi, 05-August-2021, By IBW Team