लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय करके अब इसे संसद टीवी कर दिया गया है। इसको लेकर के राज्यसभा सचिवालय ऑफिस की तरफ से एक सर्कुलर को भी जारी कर दिया गया है।
लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय के साथ ही राज्यसभा टीवी के सीईओ मनोज कुमार पांडेय को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा सेवानिवृत हो चुके पूर्व आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक वर्ष की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से संसद टीवी का सीईओ नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि संसद टीवी हिंदी अरु इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। लोकसभा टीवी को साल 2006 में शुरू किया गया था तो राज्यसभा टीवी को साल 2011 में।