ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो की ऑरिजिनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने कल (5 मार्च) के लिए टाल दिया है। बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी।
अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका को अभी पीछे ही इलाहबाद हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था जिसे अब अपर्णा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है।
Supreme Court adjourns for tomorrow an appeal of Amazon Prime's India head of original content Aparna Purohit, against the Allahabad High Court order that denied anticipatory bail to her, in the ongoing investigation against the web series 'Tandav'.
— ANI (@ANI) March 4, 2021
वेब सीरीज तांडव के कंटेंट को लेकर के अपर्णा पुरोहित और अन्य पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है। तांडव पर आरोप लगा है कि इसमें कुछ सीन ऐसे है जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची है। हालांकि, प्राइम वीडियो की तरफ से अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर के बिना शर्त के माफ़ी मांग ली गयी है। प्राइम वीडियो ने कहा है कि हमारे व्यूअर्स को हाल ही में रिलीज़ हुई हमारी वेब सीरीज तांडव के कुछ सीन आपत्तिजनक लगे, इसके लिए हमें खेद है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन तमाम सीन को हटा दिया गया है या फिर एडिट कर दिया गया है। हम अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उन लोगों से माफ़ी मांगते है जिन्हे ठेस पहुंची है।
वेब सीरीज तांडव को प्राइम वीडियो पर इसी साल 15 जनवरी को रिलीज़ किया गया है। पॉलटिकल ड्रामा वाली इस वेब सीरीज के 9 एपिसोड है। इसे अली अब्बास जफ़र ने डायरेक्ट किया है और गौरव सोलंकी ने लिखा है। सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, जीशान आयूब, गौहर खान और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं।