लोकप्रिय फिल्म समीक्षक और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना को इस साल महात्मा गाँधी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। आपको बता दें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रदीप सरदाना के योगदान के लिए उन्हें यह अवॉर्ड इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री द्वारा वैश्विक पत्रकारिता उत्सव 14 फरवरी को दिया जाएगा।
आपको बता दें कि, कोरोना वायरस से सम्बंधित गाइडलाइन्स को देखते हुए इस साल इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के वैश्विक पत्रकारिता उत्सव का आयोजन ऑनलाइन ही हो रहा है। पुरस्कार के साथ ही पत्रकारिता पर सेमिनार, कार्यशाला और वार्ताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना की बात करें तो करीब 45 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय है। उन्होंने समाचार पत्र-पत्रिकाओं, न्यूज़ चैनल्स, रेडियो और वेबपोर्टल्स के साथ काम किया है। इसके साथ ही उन्हें इस क्षेत्र के लिए अबतक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।