1990 के दशक में बॉलीवुड में हिट संगीतकार जोड़ी नदीम – श्रवण में ‘श्रवण राठौड़’ कोरोना से संक्रमित है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार श्रवण की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एस एल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि नदीम श्रवण की जोड़ी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक आशिकी से हिट हुई थी। फिल्म आशिकी के लिए इसी जोड़ी ने संगीत दिया था। फिल्म आशिकी के अलावा अन्य फिल्में भी शामिल है जिनमे नदीम – श्रवण ने साथ में संगीत दिया था। इन फिल्मों में साजन, सड़क, दिल है कि मानता नहीं, साथी, दीवाना, फूल और कांटे, राजा हिंदुस्तानी, जान तेरे नाम, रंग, राजा, धड़कन, परदेस, दिलवाले और राज जैसी फिल्में शामिल हैं। .
नदीम और श्रवण की सुपरहिट जोड़ी गुलशन कुमार की हत्या के बाद टूट गयी थी और साल 2000 के बाद से नदीम निर्वासन में रह रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस ने बॉलीवुड और टेलीविज़न के कई कलाकारों को अपनी गिरफ्त में ले चुका हैं।