मेसेजिंग ऐप सिग्नल अपने यूजरों के लिए जल्दी ही पेमेंट का फीचर लेकर आने वाला है। अपने इसे फीचर को लेकर के सिग्नल ने दावा किया है कि उसका यह पेमेंट फीचर काफी सिक्योर होगा। बता दें कि इसकी जानकारी सिग्नल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी है।
सिग्नल ने कहा है कि, हाल के दिनों में कई तरह के बग फिक्स किये गए हैं और परफॉरमेंस में सुधार हुआ है। अगर आप ब्रिटेन में है तो सिग्नल पेमेंट फीचर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सिग्नल पेमेंट्स के जरिये कोई भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकता है, हालांकि, यह फीचर अभी बीता टेस्टिंग में है। जल्दी ही इसे ग्लोबली जारी कर दिया जाएगा।
The latest Signal betas are rolling out today! If you're a beta tester in the UK, you can also help us test payments in Signal: https://t.co/mwKOCkm8yn pic.twitter.com/XuLtqThQ38
— Signal (@signalapp) April 6, 2021
सिग्नल ने कहा है कि उसका पेमेंट फीचर सभी मोबाइल डिवाइस को सपोर्ट करता है। प्राइवेसी को लेकर के सिग्नल ने कहा है कि यूजर्स की प्राइवेसी उसकी पहली प्राथमिकता है। ऐसे में वह यूजर्स के बैंक बैलेंस, ट्रांजेक्शन आदि की जानकारी स्टोर नहीं करेगा और ना ही देखेगा।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पालिसी का सबसे अधिक फायदा सिग्नल को हुआ है। सिग्नल की यूजर्स की संख्या में काफी अधिक इजाफा हुआ है।