एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ‘स्टारलिंक’ के लिए रजिस्ट्रेशन को इस साल के शुरुआत में शुरू किया गया था। इस साल के शुरुआत से अब तक करीब 50 लाख लोगों ने स्पेसएक्स ओन्ड स्टारलिंक के इस ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बता दें कि स्टारलिंक का रजिस्ट्रेशन भारत में भी हो रहा है। ग्राहक 99 डॉलर यानी 7300 रुपए डिपॉज़िट करके इस सर्विस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे।
आपको बता दें कि ग्राहक को 7,300 रुपये के पेमेंट में स्टारलिंक के इंस्टालेशन तक की सुविधा मिलती है। पेमेंट होने के बाद आपकी लोकेशन को रिजर्व कर दिया जाएगा। यह पेमेंट पूरी तरह से रिफंडेबल होगा। ऐसे में अगर आप बाद में इंटरनेट कनेक्शन नहीं लेने का विचार करते हैं तो आपका पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा।
स्टारलिंक को भारत में साल 2022 में लांच किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार स्टारलिंक के फ़ास्ट इंटरनेट की सुविधा भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंग्लोर जैसे शहरों में मिलेगी। आप स्टारलिंक की वेबसाइट पर विजिट करके जान सकते हैं कि आपके इलाके में स्टारलिंक के फ़ास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलेगी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट में आ रही खबरों को आधार माने तो स्टारलिंक के साथ यूजरों को अधिकतम 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। अभी भारत में मौजूदा औसत इंटरनेट स्पीड 12 एमबीपीएस है।