एमाजोन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर के निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, अब खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस एक याचिक पर दिया है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म की पटकथा के अनुसार जिस तरह से बीना त्रिपाठी (सीरीज में किरदार का नाम) के रोल को फिल्माया गया है उसमें अश्लीलता झलकती है। इस तरह के कंटेंट पर पाबंदी होनी चाहिए। इसकी याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मेकर्स को नोटिस भेजा है।
आपको बता दें कि, यह याचिका मिर्जापुर के ही रहने वाले एक वकील द्वारा दायर की गयी है। याचिका में खास तौर पर सीरीज के बीना त्रिपाठी के किरदार के चित्रण पर आपत्ति जताई गयी है। सीरीज में बीना का अपने ही ससुर और नौकर के साथ शारीरिक संबंध होता है। याचिका में कहा गया है कि जिले के नाम पर इस तरह की भद्दी चीज़ें दिखाना मिर्जापुर की संस्कृति का अपमान है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि सरकार किसी स्थान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों के ख़राब चित्रण पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश बनाए।
वेब सीरीज के कंटेंट पर उठते सवालों की बीच सुप्रीम कोर्ट से अपील की जा रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सख्त कानून बनाये जाए।