तमिल अभिनेता मारन का 48 वर्ष की आयु में कोरोना की वजह से निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार अभी दो दिन पहले ही उन्हें चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मारन के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
नीलम प्रोडक्शंस ने मारन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया। नीलम प्रोडक्शंस ने ट्वीट में लिखा कि, एक ऐसा अनमोल रत्न जिसने हमेशा हर काम में अपना सौ प्रतिशत दिया। उनके परिवार को मेरी सांत्वना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
A gem of a person who gave his 100% in everything he did! Heartfelt condolences to #maran Anna's family and friends. @beemji @arya_offl @K9Studioz #RIP pic.twitter.com/aAOLPT56SH
— Neelam Productions (@officialneelam) May 12, 2021
आपको बता दें कि मारन गिल्ली और कुरुवी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्होंने डिशूम, थल्यानगरम और बॉस अंगिरा भास्करन जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिए था।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू है। क्या आम क्या खास, सभी लोग इस वायरस से दिक्कत में है। स्थिति यह है कि कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है और गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है।