अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए टेलीग्राम नए – नए फीचर व अपडेट लेकर आता ही रहता है। इसी कड़ी में अब टेलीग्राम एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जिससे यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इस कोरोना काल में टेलीग्राम का यह फीचर बड़े ही काम आने वाला है।
टेलीग्राम के इस फीचर को लेकर के टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव ने अपने एक बयान में कहा कि, ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर सबसे पहले आईओएस में आएगा। टेलीग्राम में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का अपडेट अगले महीने जारी होगा। बता दें कि ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लांच करने की प्लानिंग 2020 की थी लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया। पावेल दुरोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर फीचर से संबंधित जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग, एंक्रिप्शन, न्वाइज कैंसिलेशन, डेस्कटॉप व टैबलेट सपोर्ट, आज की जरूरत के हिसाब से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल, टेलीग्राम लेवल यूआई जैसे फीचर्स मिलेंगे।
आपको बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी का फायदा सबसे अधिक टेलीग्राम को हे हुआ था। व्हाट्सऐप के विकल्प के तौर पर यूजर्स टेलीग्राम का उपयोग करने लगे थे।