इन अपडेट से यूजर्स सभी चैट पर कर पाएंगे पेमेंट। बता दें कि टेलीग्राम पर पेमेंट बॉट तो साल 2017 से उपलब्ध है, जो यूजर्स को पेमेंट करने की अनुमति देता है। लेकिन, अब यहां व्यापारी किसी भी चैट पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे। पेमेंट अब किसी भी ऐप से किया जा सकता है। इसमें डेस्कटॉप ऐप भी शामिल है। इसको लेकर के टेलीग्राम का कहना है कि यह कोई कमीशन नहीं लेगा और ना ही पेमेंट की डिटेल अपने पास सेव करेगा। इसके साथ ही यूजर्स को वॉइस चैट को शेड्यूल करने का भी नया फीचर मिला है। इससे ग्रुप एडमिन और चैनल्स अब वॉइस चैट को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल कर पाएंगे।
इसके अलावा यूजर्स अपने प्रोफाइल पिक्चर और बायो को बेहतर आइडिया के साथ चैटिंग के दौरान एक्सपेंड कर पाएंगे। इसके लिए आपको वॉइस चैट विंडो से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी।