Tips Music के साथ फेसबुक की हुई डील - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 05:39:09pm Television

Tips Music के साथ फेसबुक की हुई डील

Tips Music

Tips Music की लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के साथ डील हुई है, जिसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स Tips Music के कंटेंट को अपनी पोस्ट और स्टोरीज में जोड़ सकेंगे। इस डील के बाद यूजर्स अपने पसंदीदा कलाकार जैसे कि, आतिफ असलम, कुमार सानू, अलका यागिनी, उदित नारायण के गानों को जो Tips Music लेबल के है, को अपनी वीडियो, स्टोरीज और दूसरे क्रिएटिव कंटेंट में जोड़ सकते हैं।

Tips Music के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार तौरानी ने कहा कि, फेसबुक के साथ डील को लेकर हम काफी खुश हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम के दुनिया भर के लाखों यूजर्स अब Tips के म्यूजिक को वीडियो और स्टोरीज में जोड़ करके शेयर कर सकेंगे।

फेसबुक इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप्स मनीष चोपड़ा ने कहा कि, हम लगातार अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी को बढ़ा रहे हैं और Tips के साथ हमारी पार्टनरशिप 90 के दशक के बेहतरीन गानों में हमारी म्यूजिक ऑफरिंग को मजबूत करेगा। हम Tips के साथ पार्टनरशिप करके काफी प्रसन्न हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events