इस कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित ना हो इसके लिए त्रिपुरा सरकार की तरफ से 24×7 एजुकेशनल चैनल शुरू किया गया है। ‘वंदे त्रिपुरा’ नाम के इस चैनल पर छात्रों को एनसीईआरटी सेलेबस के मुताबिक लेशन दिए जाएंगे।
चैनल की लॉन्चिंग को लेकर के राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि, वंदे त्रिपुरा, एक पूर्णकालिक समर्पित शैक्षिक चैनल, स्कूल शिक्षा विभाग त्रिपुरा सरकार द्वारा शुरू किया गया है। कोरोना संकट के समय हमारे राज्य के छात्रों के लिए इस समर्पित शैक्षिक चैनल के माध्यम से पढ़ाई जारी रखना बहुत फायदेमंद होगा।
Vande Tripura, A Full Time Dedicated Educational Channel, has been launched by School Education Department, Govt. of Tripura.
It would be very beneficial for the students of our state to continue studies amidst this Covid Crisis through this dedicated educational channel. pic.twitter.com/Ndaru5GK3L
— Ratan Lal Nath (@RatanLalNath1) May 17, 2021
इस कोरोना काल में जहाँ अर्थव्यवस्था बुरी तरह से जूझ रही है। उद्योग जगत के साथ – साथ इस कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस वायरस की वजह से स्कूल, कॉलेज आदि संस्थान बंद हैं। ऐसे में त्रिपुरा सरकार की तरफ से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए 24×7 एजुकेशनल चैनल शुरू किया जाना एक सराहनीय पहल है।