Truecaller ने लांच किया Covid Hospital Directory, जाने डिटेल - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 04:44:27pm Television

Truecaller ने लांच किया Covid Hospital Directory, जाने डिटेल

New Delhi, 15-June-2023, By IBW Team

Fantasy, sports apps saw growth in 2022: Truecaller mobile report

स्मार्टफोन मोबाइल एप्लीकेशन Truecaller ने यूजर्स के लिए Covid Hospital Directory को लांच किया है। इससे यूजर्स को कोविड अस्पताल के टेलीफोन नंबर और एड्रेस की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए यूजर्स Truecaller ऐप के मेन्यू में जाकर के डायरेक्टरी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर के Truecaller का कहना है कि, कोविड डायरेक्टरी में देश भर के कई राज्यों के कोविड अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और एड्रेस हैं, जिन्हें सरकार के डेटाबेस से लिया गया है।

आपको बता दें कि Truecaller की कोविड डायरेक्टरी में अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की जानकारी यूजर्स को नहीं मिलेगी। Truecaller इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रिशित झुनझुनवाला ने कहा है कि, हमने भारतीय यूजर्स की सुविधा के लिए डायरेक्टरी को लॉन्च किया है। इसमें उन्हें कोविड अस्पतालों के फोन नंबर और एड्रेस की जानकारी मिलेगी। हम इस डायरेक्टरी पर काम कर रहे हैं और इसमें जल्द ही और भी अन्य कोविड अस्पतालों के नंबर जोड़ेंगे।

Truecaller एक स्मार्टफोन मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका अधिकतर इस्तेमाल यूजर्स द्वारा कॉलर की पहचान के लिए किया जाता है। बता दें कि Truecaller एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए है। इसे साल 2009 में लांच किया गया था। कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए – नए फीचर व अपडेट लेकर आती ही रहती है। पिछले साल कंपनी ने कॉलर आईडी फीचर को अपडेट करने के साथ उसमें कॉल रीजन फीचर को जोड़ा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events