Truecaller ने अपने यूजरों के लिए एक नए ऐप को लांच किया है जो कि यूजर्स की पर्सनल सेफ्टी के लिए है। Truecaller के इस ऐप का नाम Guardians है। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स अपनों पर पल-पल की नजर रख सकेंगे। सीधा और आसान शब्दों में कहें तो ऐप के माध्यम से आपने किसी को अपनी लोकेशन शेयर की तो वह आपकी लोकेशन पर लाइव नजर रख सकेगा। अगर कहें कि यह ऐप इमरजेंसी सेवाओं के लिए काफी उपयोगी होगा तो गलत नहीं होगा।
After building an app like #Truecaller that safeguards people in their digital lives, we are making a commitment to safety in the physical world. Introducing our new personal safety app, Guardians! https://t.co/NpuAoPZzOf #GetGuardians @GetGuardians
— Truecaller (@Truecaller) March 3, 2021
कंपनी के अनुसार उसे इस ऐप को तैयार करने में पुरे 15 महीने लग गए। यूजर्स की डाटा सिक्योरिटी को लेकर के कंपनी ने कहा है कि यूजर्स की लोकेशन को किसी भी सूरत में किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। कंपनी ने तो यहां तक दावा किया है कि Guardians ऐप के डाटा को Truecaller के साथ भी शेयर नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि Guardians ऐप में यूजर्स Truecaller आईडी के साथ लॉग इन कर सकेंगे। यह ऐप पूरी तरह से फ्री है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।