पूर्व अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प के कैंपेन ऐप को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल ने अपने इस कदम पर कहा कि, डोनाल्ड ट्रम्प का ऐप प्ले स्टोर की प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा था।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए ऑफिसियल ट्रम्प 2020 ऐप को पिछले साल नवंबर में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए लांच किया गया था। ट्रम्प का यह ऐप आईओएस पर अभी भी उपलब्ध है।
डोनाल्ड ट्रम्प के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 30 अक्टूबर 2020 के बाद से कोई अपडेट नहीं मिला है। गूगल की पॉलिसी के अनुसार जिस ऐप को कुछ महीनों तक अपडेट नहीं मिलता है और ऐप पर किसी तरह का कोई कंटेंट अपलोड नहीं होता है तो उस ऐप को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है।
वैसे आपको बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर और स्नैपचैट ने हमेशा के लिए बैन कर दिया है। इसके अलावा हेट स्पीच को लेकर फेसबुक और यूट्यूब ने पहले ही ट्रम्प को बैन किया हुआ है।