माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स को लेकर आता ही रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने यूजरों के लिए दो नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिससे यूजर्स को अपने फॉलोअर्स को अतिरिक्त कंटेंट दिखाने और समूह आधारित विशेष कंटेंट बनाने और समूह में शामिल करने की सुविधा मिलेगी। फीचर की मदद से यूजर्स अपने फॉलोअर्स को अतिरिक्त कंटेंट दिखाने के लिए पैसे ले सकेंगे। ट्विटर ने कहा है कि, जिन यूजर्स के पास अच्छे फॉलोअर्स है वो सुपर फॉलो फीचर के तहत अपने यूजर्स से स्पेशल कंटेंट के लिए हर महीने 4.99 डॉलर यानी करीब 364 रुपए ले सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने कम्युनिटी नाम के दूसरे फीचर का भी ऐलान किया है। इसमें यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार ग्रुप बना सकता है और उसमें शामिल हो सकता हैं। यूजर्स की पसंद अनुसार ही ट्वीट उन्हें ट्विटर दिखाएगा। वैसे आपको बता दें कि ट्विटर के यह दोनों फीचर यूजरों के लिए कबतक जारी होंगे इसकी आधकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गयी है।
अब ट्विटर से भी कमाया जा सकेगा पैसा, जाने डिटेल
New Delhi, 28-June-2021, By IBW Team