माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हमेशा के लिए बैन करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, ट्विटर के सीएफओ नेड सेगल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर वापस जाने की अनुमति कभी भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शिता में विश्वास करते हैं। हम समझते है कि यह एक अच्छी बात है। जब आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है तो आप प्लेटफॉर्म से पूरी तरह से हटा दिए जाते है। इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप एक पूर्व या वर्तमान के एक बड़े नेता है। ट्विटर ने यहां तक कह दिया है कि अगर ट्रंप साल 2024 में चुनाव लड़ते है तब भी उनपर बैन जारी रहेगा।
आपको बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को 6 जनवरी को कैपिटल हिंसा के बाद से ट्विटर पर स्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके अलावा ट्विटर ने उनके समर्थकों सहित बड़े प्रोफाइल के 70 हज़ार से अधिक अकाउंट पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हफ्ते अपने दूसरे महाभियोग का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका जब किसी पूर्व राष्ट्रपति के लिए महभियोग प्रस्ताव पेश किया गया हो।