माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने यूजरों के लिए एक नया और बड़े ही काम का फीचर जारी किया है। ट्विटर का यह एडवांस सर्च फीचर यूजरों को लेटेस्ट जानकारी और संसाधनों तक पहुंचाने में मदद करेगा। इस नए फीचर की जानकारी ट्विटर ने अपने ट्वीट में देते हुए लिखा कि, पूरे देश में, लोग ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे वो लेटेस्ट जानकारी और संसाधनों को सर्च कर पाएं। जैसे-जैसे लोगों की आवाजाही बढ़ती है हम आपको कुछ ऐसी विशेषताओं की याद दिलाना चाहते हैं जो आपको तेजी से सर्च करने में मदद कर सकती हैं।
आपको बता दें कि ट्विटर के इस फीचर के जरिये यूजर्स उन संसाधनों के आधार पर ट्वीट्स को फिल्टर कर सकते हैं जिनकी उन्हें आवश्यकता है। जैसे कि यूजर्स यूजर्स किसी स्पेसिफिक हैशटैग, समय अवधि या एडवांस सर्च को फिल्टर कर सकते हैं। वहीं, किसी अकाउंट के ट्वीट्स को भी फिल्टर कर सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर उन ट्वीट्स को भी दिखायेगा जो कि यूजर्स की लोकेशन के करीब है। इसके लिए यूजर्स को हैशटैग टाइप करके होगा और इसके बाद दाई तरफ दिए गए नियर यू के बटन पर जाना होगा। लेकिन हां, इस फीचर के उपयोग के लिए यूजर्स के डिवाइस की लोकेशन सेटिंग ऑन होनी जरूरी है।
ट्विटर का यह फीचर देश में कोरोना की दूसरी लहार से मचे हाहाकार के बीच बड़े काम का साबित हो सकता है। इस समय कई लोग है जिन्हे मेडिकल सहायता की तत्काल जरुरत है। लेकिन उन्हें आस पास के अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन आदि को खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।