माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ‘ट्विटर टिप जार’ के नाम से अपना पेमेंट फीचर लांच कर दिया है। यूजर्स ट्विटर के इस फीचर की मदद से पैसों का डिजिटल लेन देन कर सकेंगे। हालांकि, ट्विटर के इस फीचर का उपयोग अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स ही कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स इस फीचर को अपनी प्रोफाइल में एड कर सकते हैं जिसके बाद अन्य यूजर्स उन्हें पैसे भेज सकेंगे। इस फीचर को फिलहाल पत्रकार, अलग-अलग मामलों के एक्सपर्ट, क्रिएटर्स और गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए जारी किया गया है।
ट्विटर इस फीचर को जल्दी ही सबके लिए जारी करेगी। लेकिन ट्विटर की तरफ से अभी तक इसके लिए कोई तारीख नहीं तय की गयी है।
बता दें कि ट्विटर अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए और नए यूजर्स को अपने ओर आकर्षित करने के लिए नए – नए फीचर लेकर आता रहता है। उम्मीद की जा सकती है कि ट्विटर इस फीचर को भी अपने यूजरों की सुविधा के लिए और नए यूजरों आकर्षित करने के लिए लाया होगा। वैसे एक बात तो है ट्विटर ने अपने इस फीचर के साथ डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की तैयारी कर ली है।
फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और टेलीग्राम से तो यूजर्स पहले से पैसे का लेन देन कर रहे थे। अब इस सूची में ट्विटर का नाम भी जुड़ गया है।