माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजरों की सुविधा के लिए नए — नए अपडेट लेकर आता ही रहता है। इसी कड़ी में ट्विटर अपने यूजरों के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट से यूजरों को 4के फोटों को ट्वीट करने की और ट्वीट में देखने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि ट्विटर ने 4के फोटो का सपोर्ट एंड्रॉइड और आईओएस दो दोनों यूजरों के लिए जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि ट्विटर के वेब वर्जन पर तो पहले से ही हाई रेजॉलूशन 4096*4096 पिक्सल रेजॉलूशन वाली तस्वीरों को साझा करने का सपोर्ट है, लेकिन मोबाइल पर यह रेजॉलूशन 2048*2048 पिक्सल ही है।
ट्विटर पिछले काफी दिनों से मोबाइल एप से 4के फोटो अपलोड करने की टेस्टिंग कर रहा था और अब यह अपडेट सभी के लिए जारी करा जा रहा है। मतलब यूजर्स मोबाइल एप पर भी 4के फोटो को साझा कर सकेंगे और देख सकेंगे।
Time to Tweet those high res pics –– the option to upload and view 4K images on Android and iOS is now available for everyone.
To start uploading and viewing images in 4K, update your high-quality image preferences in “Data usage” settings. https://t.co/XDnWOji3nx
— Twitter Support (@TwitterSupport) April 21, 2021
ट्विटर पर 4के फोटो सपोर्ट के लिए यूजर को एप की सेटिंग में जाकर के ‘डाटा यूजेज’ के विकल्प को चुनना होगा। इस विकल्प के चुनने के बाद आपको हाई क्वालिटी इमेज का विकल्प मिलेगा। इसे ऑन करने के बाद आप ट्विटर के मोबाइल एप पर 4के फोटो को साझा कर सकेंगे और देख भी सकेंगे।