माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन को फ़िलहाल के लिए रोक दिया है। बता दें कि करीब चार साल के बाद ट्विटर ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन को शुरू किया था। ब्लू टिक वेरिफिकेशन को लेकर के ट्विटर का कहना है कि हद से ज्यादा रिक्वेस्ट आ गए थे जिस कारण ट्विटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा। हालांक। ट्विटर ने यह भी कहा है कि जल्द ही इसे फिर से शुरू किया जाएगा।
आपको बता दें कि इसकी जानकारी ट्विटर ने ट्वीट के जरिए दी। ट्विटर ने ट्वीट में लिखा कि, हमने हाल ही में वेरिफिकेशन को शुरू किया था लेकिन उम्मीद से ज्यादा यूजर्स ने वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किए हैं। हम पहले इन्हें रिव्यू करेंगे और उसके बाद जल्द ही फिर से नए आवेदन लिए जाएंगे।
We’re rolling in verification requests. So we gotta hit pause on accepting any more for now while we review the ones that have been submitted.
We’ll reopen requests soon! (we pinky swear)
— Twitter Verified (@verified) May 28, 2021
ट्विटर ने अभी पीछे ही पब्लिक वेरिफिकेशन शुरू किया था जिसके बाद कोई भी अपने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए अप्लाई कर सकता था। ट्विटर ने साफ तौर पर कहा था कि शुरुआती चरण में छह तरह के अकाउंट का वेरिफिकेशन होगा जिनमें सरकारी कंपनी, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज, इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, ऑर्गेनाइजर और दूसरे प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं। लेकिन हां, ट्विटर ने यह भी कहा था कि उन अकाउंट को वेरिफाई किया जाएगा जिनके फॉलोअर्स की संख्या काफी अधिक है।
वैसे फ़िलहाल तो ट्विटर ने नए आवेदन को लेना बंद कर दिया है, लेकिन जब ट्विटर फिर से वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लेने लग जाएगा तो यूजर्स सेटिंग में जाकर के वेरिफिकेशन टैब में जाना होगा। अभी यूजर्स को वेरिफिकेशन टैब नहीं दिखाई देगा, लेकिन जब ट्विटर एक बार फिर से वेरिफिकेशन के लिए आवेदन मंगाने लगेगा तो यूजर्स को सेटिंग में वेरिफिकेशन टैब दिखाई देने लगेगा।