स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ और वाल्ट डिज्नी (एशिया पेसिफिक) के पूर्व प्रेजिडेंट उदय शंकर ने Lupa Systems के सीईओ James Murdoch के साथ नए वेंचर के लिए हाथ मिलाया है। यह नया वेंचर उभरते हुए बाज़ार में टेक्नोलॉजी और मीडिया अवसरों पर फोकस करेगा।
James Murdoch अभी Lupa Systems के सीईओ है, जो कि 21st Century Fox के अधिग्रहण के बाद लांच किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, उदय शंकर ने James Murdoch के साथ पार्टनरशिप को लेकर कहा कि, James और मैंने स्टार में पहले पार्टनरशिप को काफी एन्जॉय किया था और अब एक बार फिर से पार्टनरशिप को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। डिजिटल तकनीक कई लाख लोगों की जिंदगी को बदलने का वादा करती है और मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि, हम एक व्यवसाय को बनाने के लिए तकनीक को कवच के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं जो सोसाइटी के लिए बेहतर होगा। ख़बरों की माने तो दोनों दिग्गजों का एक साथ आने का मकसद डिजिटल मीडिया में एक बड़े व्यवसाय को विकसित करना है।