यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (यूपीआई) के जरिए मार्च महीने में 273 करोड़ ट्रांजेक्शंस हुई है, जिसकी कीमत 5.04 लाख करोड़ रुपए है।
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा कि, इस महीने यूपीआई लेनदेन में हुई वृद्धि भारत के प्रगतिशील डिजिटल भुगतान पारिस्थितिक तंत्र की गवाही है। मार्च 2021 में यूपीआई से 5.04 करोड़ रुपए की वेल्यू वाली 273 करोड़ ट्रांजेक्शंस को दर्ज किया गया।
Digital Payments are on all time high and this month on month surge in UPI transactions is testimony of India’s progressive digital payments ecosystem.
In March 2021, UPI has recorded the highest ever 273 Crore transactions, crossing value of ₹5.04 Lakh Crore in a month. pic.twitter.com/R0Rbh7PttH— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 2, 2021
आपको बता दें कि कोरोना के कारन डिजिटल भुगतान को अधिक बढ़ावा मिला है। ऐसे में अगर यूपीआई से ट्रांजेक्शंस की संख्या में वृद्धि होती है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 अप्रैल 2016 को लाया गया था।