टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने अपने यूजरों के लिए वीआई बिजनेस प्लस पोस्टपेड प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स के साथ यूजरों को इंटरनेट डाटा और कॉलिंग के साथ – साथ कई तरह की अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसमें मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन ट्रैकिंग, डेटा पूलिंग और एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
आपको बता दें कि वीआई के इन पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 299 रुपए से शुरू है। वैसे वीआई के साधारण पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपए है, लेकिन वीआई बिजनेस प्लस पोस्टपेड प्लान की कीमत 299 रुपए से शुरू है। इन प्लान्स को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर पर बिजनेसेस और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है।
इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसमें लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा से कंपनी फील्ड में काम कर रहे अपने कर्मचारियों की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल सिक्योरिटी की भी सुविधा मिलेगी। इसमें वायरस, स्पाईवेयर, खतरनाक वेबसाइटों, मैलिशियल ऐप्स और नकली वेबसाइटों से आपके मोबाइल और डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी।
इसके साथ ही प्लान में डाटा रोल ओवर की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी। इसमें अगर यूजर्स अपने महीने भर के डाटा को पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाएं है तो इसका इस्तेमाल अगले महीने भी किया जा सकेगा।