टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए कोरोना रिलीफ ऑफर पेश किया है। कंपनी के इस ऑफर का फायदा 6 करोड़ लो इनकम वाले ग्राहकों को होगा। दरअसल, कंपनी अपने इन 6 करोड़ यूजर्स को 49 रुपये वाला रिचार्ज पैक फ्री में देगी।
आपको बता दें कि 49 रुपये वाले पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इसके अलावा इसमें 300एमबी डाटा भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी ने 79 रुपये वाले प्लान के साथ डबल बेनिफिट देने का भी एलान किया है। यह ठीक बिलकुल वैसे ही है जैसे टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुँचाने का ऐलान किया है।
वीआई का यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने के कारण रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। वीआई ने कहा है कि 49 रुपये का फ्री रिचार्ज उसके 6 करोड़ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इस ऑफर पर कंपनी 294 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 79 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 64 रुपये का टॉकटाइम मिलता है लेकिन डबल डाटा ऑफर के तहत इसके साथ 128 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिल रही है।
वीआई और एयरटेल के अलावा रिलायंस जिओ ने भी अपने ग्राहकों को 300 मिनट फ्री कॉलिंग देने का एलान किया। जियो ने कहा है कि इसका फायदा उसके सभी जियो फोन यूजर्स को होगा। इस ऑफर के तहत जियोफोन ग्राहक अब 10 मिनट रोजाना अपने मोबाइल पर बात कर पाएंगे।