टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने ग्राहकों के लिए अपने 109 रुपए वाले प्लान की फिर से वापसी कर दी है। बता दें कि वीआई का यह प्लान एक अफोर्डेबल प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जो 109 रुपये में आता है। वीआई के इस प्लान को वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के वक्त लॉन्च किया था, जिसे कंपनी ने बाद में बंद कर दिया गया था। अब कंपनी ने एक बार फिर से इस प्लान को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा दिया है।
वीआई के इस 109 रुपए के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 20 दिनों की वैधता मिलती है। इन 20 दिनों तक ग्राहकों को रोजाना 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ ही ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है और साथ हे रोमिंग कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। ग्राहकों को 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।
वीआई के अन्य लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो इसमें 149 रुपए और 48 रुपए वाले प्रीपेड प्लान भी शामिल हैं। 149 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 3 जीबी इंटरनेट डाटा की उपलब्धता मिलती है। इसके साथ ही ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में वीआई ऐप पर 1 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है और साथ ही वीआई मूवीज और टीवी का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।