जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (जील) की इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन हेड विभा चोपड़ा ने जील को अलविदा कह के एमाजोन प्राइम वीडियो इंडिया के साथ नई शुरुआत की है। एमाजोन प्राइम वीडियो इंडिया में विभा चोपड़ा कंटेंट अधिग्रहण की भूमिका निभाएंगी। बता दें कि विभा चोपड़ा ने जील में करीब सात सालों तक अपनी जिम्मेदारी निभाई। जहां उन्होंने कंपनी के ओवरसीज फिल्म और कंटेंट सिंडिकेट व्यवसाय का विकास किया।
विभा चोपड़ा ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि, जी में रोमांचक यात्रा रही, जहां पर मैंने सीखा, ग्रो किया और रोमांचक प्रोजेक्ट पर अच्छे लोगों के साथ काम किया। जी स्टूडियो इंटरनेशनल को भारतीय फिल्मों का नंबर वन इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर बनाना हमारी टीम की उपलब्धि रही। मैं अपने सीनियर अमित गोयनका और पुनीत गोयनका का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया और अलग पोर्टफोलियो दिया।
एक समय आता है जब आप खुद को रिइंवेंट करना चाहते हैं। इस समय को ध्यान में रखते हुए मैं यह घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं कि मैंने एमाजोन प्राइम वीडियो इंडिया जॉइन कर लिया है।