टेलीकॉम कंपनी वीआई अपने यूजर्स के लिए दो नए प्लान लेकर आई है। इन प्लान्स के साथ कंपनी ग्राहकों को आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस भी दे रही है।
वीआई के इन दोनों प्लान की कीमत 51 रुपए और 301 रुपए है। 51 रुपए के प्लान में ग्राहकों को बीमा के साथ 28 दिनों की वैधता और 500 एसएमएस की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा 301 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को बीमा के साथ रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। वैधता 28 दिनों की ही होगी।
वीआई ने अपने इन प्लान्स का नाम ‘वीआई होस्पीकेयर’ रखा है। इसके तहत ग्राहकों को 24 घंटे की अवधि तक अस्पताल में भर्ती होने के लिए 1000 रुपए तक का कवर दिया जाएगा। इसके अलावा आईसीयू खर्चों के लिए 2000 रुपए का कवर दिया जाएगा। यह बीमा कोरोना के लिए भी उपलब्ध है।
आपको बता दें कि वीआई होस्पीकेयर 18 से 55 साल की उम्र के ग्राहकों के लिए है। इसकी कवरेज की अवधि हर रिचार्ज के साथ बढ़ जायेगी।
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के सीईओ मयंक बथवाल ने कहा कि, देश में कई मेडिकल इमरजेंसी होती है, जहाँ लोग अपनी बचत से भुगतान करते हैं। इन खर्चों से भारी वित्तीय बोझ बढ़ता है। आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस का मानना है कि स्वास्थ्य से जुडी सुरक्षा को यूनिवर्सल होना चाहिए।