भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ विनय कुमार ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है । इसकी घोषणा खुद विनय कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है।
विनय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक लंबा लेख शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज देवंगेरे एक्सप्रेस अपने क्रिकेट करियर में 25 साल दौड़ने के और कई स्टेशनों को पार करने के बाद अपने अंतिम स्टेशन रिटायरमेंट पर पहुंच गयी है। कई मिली जुली भावनाएं हैं। मैं विनय कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो बहुत खुशकिस्मत रहें कि उन्हें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।
Thankyou all for your love and support throughout my career. Today I hang up my boots. 🙏🙏❤️ #ProudIndian pic.twitter.com/ht0THqWTdP
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) February 26, 2021
आपको बता दें कि विनय कुमार ने अपने करियर में 31 वनडे और 9 टी-20 मैच खेल हैं। उन्होंने वनडे में 38 और टी-20 में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला है। टेस्ट मैच में विनय कुमार ने एक विकेट लिया है।