स्टार इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट विशाल सोमानी ने स्टार इंडिया को अलविदा कह जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (जील) के साथ नए सफर की शुरुआत की है। आपको बता दें कि जील में विशाल सोमानी को एंटरप्राइज आईटी का हेड नियुक्त किया गया है।
विशाल सोमानी साल 2014 में स्टार इंडिया के साथ बिजनेस सिस्टम्स के वाइस प्रेजिडेंट के तौर पर जुड़े थे। स्टार इंडिया में रहते हुए विशाल सोमानी ने कई वरिष्ठ पदों पर काम किया और अपनी जिम्मेदारी निभाई।
अपने आधिकारिक लिंक्डइन अकाउंट से जील ने विशाल सोमानी का स्वागत करते हुए कहा कि, एंटरप्राइज आईटी के हेड के तौर पर विशाल सोमानी का स्वागत है। उन्हें मीडिया — ब्राडकास्टिंग और बीएफएसआई डोमेन में 2 दशक का अनुभव है। उन्होंने विभिन्न टेक्नोलॉजी का नेतृत्व किया है। हम उनका स्वागत करते है और उन्हें नई भूमिका के लिए बधाई देते हैं।